Monday, January 27, 2020

Most important questions of rajasthan gk

Important Questions for Rajasthan Patwar exam and rajasthan Police and All Rajasthan competitive exams


1. व्यास परियोजना किन-किन राज्यों की साझी परियोजना है

A.राजस्थान हरियाणा पंजाब 
B.राजस्थान एवं गुजरात
C.राजस्थान एवं मध्यप्रदेश
D.राजस्थान महाराष्ट्र मध्यप्रदेश

2. राज्य को सर्वाधिक जल विद्युत किस परियोजना से प्राप्त होती है

A.चम्बल परियोजना
B.भाखड़ा नागल परियोजना
C.माही परियोजना
D.व्यास परियोजना 

3. राज्य की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना कौनसी है

A.माही बजाज सागर
B.जाखम बाँध
C.चम्बल परियोजना 
D.भाखड़ा नागल परियोजना

4. निम्न में से कौनसा राज्य चमेरा परियोजना से लाभान्वित है

A.राजस्थान
B.पंजाब
C.हरियाणा
D.उक्त सभी 

5. चमेरा परियोजना किस नदी पर स्थापित की गई है

A.बराक नदी
B.सतलज नदी
C.रावी नदी 
D.व्यास नदी

6. निम्न में से कौनसी चित्रकला शैली जोधपुर बीकानेर अजमेर
मुगल और दक्षिणी शैली के मिले जुले प्रभाव से युक्त है

A.अजमेर
B.नागौर शैली 
C.अलवर शैली
D.जयपुर शैली

7. निम्न में से किस शैली के कलाविदों ने अपनी कला को मुगल जोधपुर शैली के प्रभाव से विमुक्त रखा

A.जैसलमेर शैली 5
B.नागौर शैली
C.बीकानेर शैली
D.किशनगढ़ शैली

8. कलाप्रेमी महाराजा ईश्वरी सिंह किस शैली से सम्बन्धित है

A.अलवर शैली
B.जयपुर शैली 
C.आमेर शैली
D.नागौर शैली

9. निम्न में से किस शासक ने महात्मा शेख सादी के गुलिस्ताँ की पाण्डुलिपि को भारत-फारस शैली में बलदेव गुलाम अली नामक चित्रकारों से चित्रित करवाया

A.महाराजा विनयसिंह 
B.सवाई प्रतापसिंह
C.महाराजा ईश्वरी सिंह
D.मिर्जा राजा जयसिंह

10. महारावल हरराज अखैसिंह मूलराज किस चित्रकला शैली के मुख्य संरक्षक थे

A.नागौर शैली
B.जैसलमेर शैली 
C.बीकानेर शैली
D.उक्त कोई नहीं

Answers:- 1.(A) 2.(D) 3.(C) 4.(D) 5.(C) 6.(B) 7.(A) 8.(B) 9.(A) 10.(B)

No comments:

Post a Comment