Tuesday, January 28, 2020

Most important questions of General Science

Important questions of general science for All competitive exams ssc railway and all state level exams


1.जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?


A. क्लोरीन
B. ऑक्सीजन
C. हाइड्रोजन
D. नियॉन

2. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?


A. विद्युत्-लेपन उद्योग
B. कार्बनिक विलायक उद्योग
C. पेंट विनिर्माण उद्योग
D. कोयला खान

3. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?



A हीलियम
B. क्रिप्टॉन
C. रेडॉन
D. ऑर्गन

4. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें?


A. नाइट्रिक अम्ल होता है
B. ओजोन होती है
C. कार्बन मोनोक्साइड होती है
D. सल्फ्यूरिक अम्ल होता है

5. ऐरोसॉल का उदाहरण है?


A. दूध
B. नदी का जल
C. धुआँ
D. रुधिर

6. धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?


A. नाइट्रिक ऑक्साइड
B. सल्फर डाइऑक्साइड
C. परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट
D. कार्बन डाइऑक्साइड

7. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?


A. ओजोन
B. मीथेन
C. नाइट्रोजन
D. हीलियम

8. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?


A. सिल्वर आयोडाइड
B. सोडियम क्लोराइड
C. सूखी बर्फ
D. उपर्युक्त सभी

9. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?


A. एथिलीन
B. एसिटिलीन
C. इथेन
D. मीथेन

10. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?


A. डी. डी. टी.
B. बेन्जीन
C. मेथिल ब्रोमाइट
D. एथिलीन ओजोननाइड


Answers:- 1.(A) 2.(D) 3.(A) 4.(D) 5.(C) 6.(C) 7.(A) 8.(D) 9.(A) 10.(C) 

No comments:

Post a Comment