Tuesday, January 28, 2020

Important questions of Rajasthan gk


Important Questions for Rajasthan Patwar exam and rajasthan Police and All Rajasthan competitive exams




1. बहुउद्देशीय नदी घाटी योजनाओं कोआधुनिक भारत के मन्दिर की संज्ञा किसने दी है

A.महात्मा गाँधी
B.इन्दिरा गाँधी
C.सरदार पटेल
D.जवाहर लाल नेहरू 

2. राजस्थान को रावी व्यास नदियों के जल में अपने हिस्से का सर्वाधिक जल किस बाँध से प्राप्त होता है

A.पोंग बाँध 
B.पंडोह बाँध
C.भाखड़ा बाँध
D.नाँगल बाँध

3. चम्बल नदी परियोजना पर स्थित निम्न में से कौनसा बाँध राजस्थान में स्थित है

A.जवाहर सागर ,राणाप्रताप सागर, कोटा बैराज 
B.गाँधी सागर, कोटा बैराज, जवाहर सागर
C.कोटा बैराज, गाँधी सागर, एवं राणाप्रताप सागर
D.उक्त सभी

4. माही परियोजना की समस्त विद्युत किसको प्राप्त होती है

A.केवल राजस्थान को 
B.केवल मध्यप्रदेश को
C.केवल गुजरात को
D.राजस्थान मध्यप्रदेश को 5050 के अनुपात में

5. राज्य की वह प्रथम सिंचाई परियोजना कौनसी है जिसमें केवल फव्वारा सिंचाई पद्धति से ही सिंचाई करने का प्रावधान है

A.सिद्धमुख-नोहर परियोजना
B.भीखाभाई सागवाड़ा नहर
C.नर्मदा नहर परियोजना 
D.यमुना जल सिंचाई परियोजना

6. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान जोधपुर की स्थापना कब की गई

A.1959
B.1951 
C.1955
D.1949

7. इतिहास की लिखित सामग्री को सुरक्षित करने के उद्देश्य से राजस्थान में किस संस्थान की स्थापना की गई

A.राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान जोधपुर
B.राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर 
C.पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर
D.राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर

8. निम्न में से कौनसा ख्याल दौसा, लालसोट, सवाई माधोपुर आदि क्षेत्रों में प्रचलित है

A.हेला 
B.कन्हैया
C.ढप्पाली
D.अलीबख्शी

9. मेडिया पात्र किस ख्याल में विशेषतः भूमिका निभाता है

A.चिड़ावा
B.कुचामणी
C.हेला
D.कन्हैया 

10. ‘जागती जोत पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है

A.राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर 
B.राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर
C.राजस्थान हिन्दी गं्रथ अकादमी जयपुर
D.राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर




Answers:- 1.(D) 2.(A) 3.(A) 4.(A) 5.(C) 6.(B) 7.(B) 8.(A) 9.(D) 10.(A) 


No comments:

Post a Comment