Tuesday, January 28, 2020

Most Important Questions of Rajasthan gk 2020


Important Questions for Rajasthan Patwar exam and rajasthan Police,REET and All Rajasthan competitive exams [2020]


1. राजस्थान के किस जिले में पहली बारबर्ड फेयर का आयोजन किया गया

A.अजमेर 
B.कोटा
C.जयपुर
D.जोधपुर

2. ‘जाने क्या दिख जाए स्लोगन किससे संबंधित है

A.उद्योग विभाग
B.समाज कल्याण विभाग
C.पर्यटन विभाग 
D.वन विभाग

3. चित्तौड़गढ़ में प्रतिवर्ष जौहर श्रद्धांजलि समारोह कब आयोजित किया जाता है

A.चैत्र शुक्ला एकादशी 
B.बैशाख शुक्ला एकादशी
C.ज्येष्ठ शुक्ला एकादशी
D.आषाढ़ शुक्ला एकादशी

4. देश का पहलास्कूल आॅफ वास्तु कहाँ स्थापित किया गया

A.पुष्कर 
B.धुआँकलां, टोंक
C.धौलपुर
D.हनुमानगढ़

5. काजीबुर्ज को सनसेट पाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा
यह किस किले में स्थित है

A.नाहरगढ़ 
B.भटनेर
C.जैसलमेर
D.चित्तौंड़गढ़

6. वागड़ क्षंेत्र में आदिवासियों के मसीहा एवं उद्धारक गुरू गोविन्द गिरी के अनुयायी क्या कहलाते थे

A.भगत 
B.क्रांतिकारी
C.धूणी
D.वन सेवक

7. गुरु गोविन्द गिरि का निधन कब हुआ

A.1 अक्टूबर 1929
B.11 अक्टूबर 1930
C.30 अक्टूबर 1931 
D.1 सितम्बर 1931

8. मानगढ़ धाम मेंशहीद स्मारक का लोकार्पण किया गया

A.1 सितम्बर 1999
B.2 सितम्बर 2001
C.1 सितम्बर 2001
D.2 सितम्बर 2002 

9. बाँसवाड़ा की मानगढ़ पहाड़ी पर गुरु गोविन्द गिरी के अनुयायियों पर मेवाड़ राज्य अंग्रेजी सेना द्वारा किये गये भीषण नरसंहार का शताब्दी समारोह कब प्रारम्भ हुआ

A.17 नवम्बर 2012 
B.1 अप्रैल 2012
C.1 मार्च 2013
D.17 नवम्बर 2008

10. मानगढ़ की पहाड़ी पर 17 नवम्बर 1913 को हुआ नरसंहार किसके आदेश से हुआ था

A.कर्नल शटन 
B.जनरल डायर
C.मि. ट्रेन्च
D.राॅबर्ट हाॅलैण्ड



Answers:- 1.(A) 2.(C) 3.(A) 4.(A) 5.(A) 6.(A) 7.(C) 8.(D) 9.(A) 10.(A) 


No comments:

Post a Comment